सुपौल : प्रधानमंत्री की जन विरोधी नीतियों के कारण आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जीएसटी, नोटबंदी और गैस की सब्सिडी के माध्यम से केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है. इन्हीं नीतियों का परिणाम है कि जनता आज परेशान हो रही है. उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित किसान भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते सांसद रंजीत रंजन ने कही. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन काल में गैस सिलिंडर का मूल्य 320 रुपये हुआ करता था,
तब इन्हीं भाजपा के नेताओं ने यह कह कर प्रदर्शन किया कि सरकार महिलाओं का बजट बिगाड़ रही है और सड़क पर वे लोग हंगामा और प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज 820 रुपये सिलिंडर मिल रहा है और कह रहे हैं कि सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन सच तो यह है कि सब्सिडी की पैसों से मोदी जी हर चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े बैनर में सिलिंडर के साथ नजर आ रहे हैं. करोड़ों रुपया महज सब्सिडी के लिए प्रचार-प्रसार में लगा दिया गया है.