सुपौल : बिहार राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ गोपगुट के आह्वान पर 17 वें दिन भी एएनएम की हड़ताल जारी रही. शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में आयोजित धरना पर बैठी एएनएम ने धरना कार्यक्रम को जारी रखते हुए समझौता नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प दोहरायी. धरना पर बैठी एएनएम ने कहा कि बिहार सरकार अपनी हठ धर्मिता पर अड़ी हुई है तथा आंदोलन को कमजोर करने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार के टालने की प्रवृत्ति एवं नकारात्मक रवैये की वजह से हड़ताल लंबा खींचता चला जा रहा है तथा सरकार कान में तेल डाले सोई हुई है. कहा कि सरकार द्वारा ना तो संघ के नेताओं के साथ वार्ता कर रही है और ना ही आम जनता को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के प्रति गंभीर है. कहा कि 18 नवंबर को जिला प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर जिले के सभी एएनएम व कर्मी भाग लेंगे. इस मौके पर महासंघ गोपगुट के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह, जिला सचिव सूर्य नारायण दिनकर, जिलाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह, एएनएम कुमारी सारिका, सिंधू कुमारी, मोहिनी कुमारी, शोभना कुमारी, पूनम कुमारी आिद मौजूद थीं.