अवसर. नप उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित किया उद्घाटन
Advertisement
859 ने किया आवेदन, 188 बेराेजगारों को मिला रोजगार
अवसर. नप उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित किया उद्घाटन सुपौल : बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय आइटीआइ मैदान परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 188 […]
सुपौल : बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय आइटीआइ मैदान परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 188 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. आयोजित मेले का उद्घाटन नगर परिषद उपाध्यक्ष किरण देवी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. अपने संबोधन में नगर परिषद उपाध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या वर्तमान में एक विकट समस्या बन कर सामने खड़ी है.
सरकार के सात निश्चय में से युवाओं के लिए भी कार्यक्रम है. युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगार का मौका मिलता है. रोजगार मेले का आयोजन कर जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा कंपनी व युवाओं के बीच कड़ी का काम करते हैं और रोजगार के अवसर प्रदान कराने में अहम भूमिका निभाते हैं. कहा कि लगनशीलता से ही सफलता संभव है. युवाओं को जिस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो रहा है.
उसमें ही वे अपनी ऊर्जा का प्रयोग कर लाभ उठाएं. वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी कौशल कुमार मधुकर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बेरोजगारों के लिए जिला स्तरीय मेला का आयोजन किया गया है. कहा कि नियोजनालय द्वारा हर वर्ष नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन कराया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जाता है. इस मेले में 13 कंपनियों ने भाग लिया. बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 859 युवाओं द्वारा रोजगार के लिए आवेदन दिया गया. जिसमें 188 का चयन स्थल पर ही नियोक्ता कंपनी द्वारा कर लिया गया. बताया कि बचे आवेदकों का चयन साक्षात्कार के बाद किया जायेगा. इस मौके पर जिला कौशल प्रबंधक प्रदीप प्राची, पूर्व नगर उपाध्यक्ष रमेंद्र कुमार रमण उर्फ पप्पू ठाकुर, कुमार वैभव, विनोद कुमार, गौरव सागर सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement