निर्मली : नगर के हटिया चौक से निर्मली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की होम डिलेवरी करने जा रहे शराब कारोबारी को 11 बोतल नेपाली शराब के साथ गुरुवार की देर शाम धर दबोचा. जबकि एक बाइक को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार युवक स्थानीय शंभु कुमार साह बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के हटिया चौक पर शराब का कारोबार हो रहा है.
सूचना मिलते ही संध्या गश्ती कर रहे एएसआई रामछबीला सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गये. इसी दौरान हीरो स्प्लेंडर बाइक से जा रहे युवक शंभु कुमार को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 11 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद हुई.