मुखिया ने आरोप को बताया मनगढ़ंत
Advertisement
मुखिया पर दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी
मुखिया ने आरोप को बताया मनगढ़ंत छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित भीमपुर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र दास पर एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि घटना एक सप्ताह पूर्व की बतायी जा रही है. पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी पीड़ित महिला के आवेदन पर मुखिया सहित अन्य […]
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित भीमपुर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र दास पर एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि घटना एक सप्ताह पूर्व की बतायी जा रही है. पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी पीड़ित महिला के आवेदन पर मुखिया सहित अन्य चार लोगों के विरुद्ध भीमपुर थाना में कांड संख्या 65/17 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दो नवंबर की रात पीड़ित महिला शौच करने के लिये बाहर निकली थी. उसी दौरान पूर्व से मौजूद मुखिया के अलावे उनके सहयोगी राजेश दास, रंजीत दास, लालचंद दास व वासुदेव दास ने मिलकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
बाद में महिला द्वारा शोर मचाने के पर मौके से सभी लोग भाग निकले. घटना सुलझाने को लेकर सामाजिक स्तर पर प्रयास हुआ. बावजूद मामला नहीं सुलझने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं नामजद अभियुक्त मुखिया वीरेंद्र दास ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को मनगढ़ंत बताया और कहा कि पुलिस ने मामले में बिना जांच पड़ताल किये ही प्राथमिकी दर्ज की है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी
मुखिया ने बताया कि दो नवंबर की रात वहां दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसकी जानकारी के बाद वे बीच बचाव में वहां गये थे. मारपीट की घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को भी है. बावजूद इसके एक पक्ष के प्रभाव में आकर थानाध्यक्ष ने बिना जांच पड़ताल किये ही घटना के एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज की है.
बताया कि इस मामले की जानकारी मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष को दी गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मुखिया सहित अन्य चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वरीय अधिकारी के आदेश मिलने के बाद नामजद अभियुक्तों की धर-पकड़ शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement