मरौना : थाना क्षेत्र के खोरमा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात्रि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व पुलिस निरीक्षक शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 138 लीटर विदेशी शराब व 28 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. वहीं शराब कारोबारी अशोक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
तहखाने से 301 बोतल शराब बरामद, एक धराया
मरौना : थाना क्षेत्र के खोरमा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात्रि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व पुलिस निरीक्षक शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 138 लीटर विदेशी शराब व 28 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. वहीं शराब कारोबारी अशोक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. […]
जानकारी अनुसार एसडीपीओ श्री कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मरौना के खोरमा गांव में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है और शराब की बड़ी खेप रखी गयी है. इसी पर एसडीपीओ श्री कुमार ने पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह व पुलिस बल के साथ खोरमा गांव निवासी अशोक कुमार यादव के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में मवेशी घर के फर्श में तहखाना बना कर अंदर शराब की बोतलें भरी हुई थी. उक्त शराब की बोतलों को बाहर निकाला गया.
जिसमें रॉयलस्टेज की 750 एमएल की 118 बोतल, 375 एमएल की 111 बोतल, 180 एमएल की 44 बोतल और नेपाल निर्मित शराब मामाश्री की 300 एमएल की 28 बोतलें शराब बरामद हुई. सभी 301 बोतल शराब बरामद करते हुए गृहस्वामी अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर मरौना थाना लाया गया. मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध कांड संख्या 121/17 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि कोसी का दियारा क्षेत्र होने की वजह से शराब की तस्करी नदी व अन्य रास्तों से करने का प्रयास करते हैं. लेकिन शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है, कहा कि किसी भी सूरत में शराबबंदी को कायम रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement