17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर मुखिया को किया गिरफ्तार

दफादार पुत्र अपहरण. पुलिस कर रही छानबीन दफादार के 25 वर्षीय पुत्र का अपहरण के मामले में संदेह के आधार पर नारायणपुर मुखिया को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पूछताछ सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी दफादार बीरेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार सिंह का अपहरण किये जाने का मामला […]

दफादार पुत्र अपहरण. पुलिस कर रही छानबीन

दफादार के 25 वर्षीय पुत्र का अपहरण के मामले में संदेह के आधार पर नारायणपुर मुखिया को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पूछताछ
सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी दफादार बीरेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार सिंह का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. अपहरण की आशंका को लेकर संदेह के आधार पर नारायणपुर गांव के जयप्रकाश मुखिया को भपटियाही थाना पुलिस गिरफ्तार कर थाना में पूछताछ कर रही है.
वहीं इस मामले में शनिवार को एसडीपीओ विद्यासागर, किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार और भपटियाही थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा अपने दल-बल के साथ झिलाडुमरी, शाहपुरपृथ्वीपट्टी सहित अन्य जगहों पर जांच पड़ताल की. साथ ही रूपेश कुमार सिंह के मोबाइल पर घटना के दिन जिन लोगों से बातचीत हुई थी, ऐसे लोगों से भी पुलिस संपर्क कर रही है.
घटना के संबंध में भपटियाही थाना के दफादार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका पुत्र शुक्रवार की संध्या से ही घर से गायब है. बताया कि रूपेश संध्या छह बजे करीब भपटियाही थाना से अपने घर नारायणपुर के लिए निकला था. नारायणपुर गांव के रवि मुखिया को रात के 11 बजे कर 23 मिनट पर रूपेश ने मोबाइल पर फोन करके बताया कि उसे कुछ लोग घेरे हुआ है. जिसके बाद यह सूचना दफादार वीरेंद्र सिंह के घरवालों को दी गई. इसके बाद से रूपेश के मोबाइल पर भी फोन लगाया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है.
भूमि विवाद को लेकर मुखिया से हुई थी कहासुनी
घटना के संबंध में एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल मोबाइल विशेषज्ञों की टीम के मदद से जांच की जा रही है. पुलिस पूरी तत्परता के साथ छानबीन में जुटी है. बताया कि पुलिस जब तक किसी भी तथ्य पर नहीं पहुंच जाती तब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. घटना को लेकर फिलहाल थाना को आवेदन प्राप्त हुआ है.
घटना के बाबत यह भी बताया जा रहा है कि भपटियाही थाना का कामकाज दफादार वीरेंद्र सिंह के अस्वस्थ रहने के कारण बदले में उनका पुत्र रूपेश कुमार सिंह ही किया करता था. दफादार वीरेंद्र सिंह व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नारायणपुर गांव के जय प्रकाश मुखिया से रूपेश कुमार सिंह को भूमि विवाद को लेकर 10 दिन पूर्व कहासुनी हुई थी. पुलिस बारीकी से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें