िनर्णय. सीडीपीओ कार्यालय में हुई प्रखंड के मुखिया की बैठक
Advertisement
सर्वे का कार्य पूरा, खुलेंगे 40 आंगनबाड़ी केंद्र
िनर्णय. सीडीपीओ कार्यालय में हुई प्रखंड के मुखिया की बैठक प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा: बीडीओ सरायगढ़ : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया की एक बैठक संपन्न हुई. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के […]
प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा: बीडीओ
सरायगढ़ : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया की एक बैठक संपन्न हुई. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के वार्ड शिफ्टिंग तथा सर्वे कार्य पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में विभाग द्वारा 40 आंगनबाड़ी केंद्र तथा तीन मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए सर्वे के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है.
बैठक में प्रमुख विजय कुमार यादव ने बनैनिया पंचायत में महिला पर्यवेक्षिका द्वारा किये गये सर्वे रिपोर्ट पर आपत्ति जतायी तथा बनैनिया पंचायत के सर्वे रिपोर्ट की जांच कराने की मांग की. साथ ही अधिक जनसंख्या वाले वार्ड में मिनी केंद्र का प्रस्ताव भी दिया. बीडीओ ने कहा कि प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा. बैठक में मुखिया राजकुमार यादव, शेख करीम, सतीश कुमार पांडे, अवधेश साहू, रामप्रसाद मंडल, मोहम्मद मुस्तफा कमाल, किशोर यादव, कारी राम, सुनीता देवी, निर्मला देवी, नीलम मेहता, प्रो सूर्यनारायण मेहता, सियाराम यादव, हरदेव प्रसाद यादव, मंजू देवी, रंजू देवी, रेखा आर्या सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement