छातापुर : मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को राज्य पोषित संस्था जीविका द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. संस्था के प्रखंड परियोजना प्रभारी प्रबंधक संतोष कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में हजारों महिलाओं ने हिस्सा लिया. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में निकाली गयी रैली में शामिल महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़कों के अलावे टोले-मोहल्लों की सड़कों का भी भ्रमण किया.
इस दौरान महिलाएं बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान, छोड़ कर अपने सारे काम 24 अप्रैल को करें मतदान आदि नारे लगा रही थी. रैली में बीडीओ अवधेश कुमार राय, संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक अशोक कुमार तिवारी, अरूण कुमार, सूरज मणि सरोज, पुष्पलता भारती, रूपक कुमार, मोहन कुमार, पुष्पलता कुमारी सहित प्रखंड कर्मी शामिल थे.
रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
राघोपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को साक्षर भारत मिशन के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी. रैली को बीडओ बैद्यनाथ प्रसाद, बीइओ परशुराम मोची, कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र प्रसाद, दीप नारायण निराला ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल साक्षरताकर्मी ‘जागरूक समाज की क्या पहचान-शत प्रतिशत होगा मतदान, मतदान करो-मतदान करो लोकतंत्र का सम्मान करो’ आदि नारे लगाते हुए सिमराही, पिपराही, राघोपुर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार, फुलेश्वर मंडल, बेचन राम, बबीता भारती, संजय कुमार, पल्लवी कुमारी, गायत्री देवी, रविंद्र कुमार, बंदेलाल साह, सत्य नारायण मेहता, रूकसाना खातून आदि उपस्थित थे.