23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात की चपेट में आने से 35 वर्षीया महिला की मौत

छातापुर (सुपौल) : राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के चरणे वार्ड नंबर आठ में बुधवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक 35 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका बेचन यादव की पत्नी जिउतिया पर्व को लेकर सुबह लगभग चार बजे चापाकल पर पूजा की थाली धोने गयी थी. इसी दौरान रिमझिम बारिश […]

छातापुर (सुपौल) : राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के चरणे वार्ड नंबर आठ में बुधवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक 35 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका बेचन यादव की पत्नी जिउतिया पर्व को लेकर सुबह लगभग चार बजे चापाकल पर पूजा की थाली धोने गयी थी. इसी दौरान रिमझिम बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना के बाद राजेश्वरी ओपी प्रभारी विमल कुमार मंडल तथा अंचलकर्मी मृतका के घर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.

इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. कामकाजी महिला की अचानक मौत से परिवार सदमे में है. वहीं चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के बाद पंचायत के मुखिया धीरेंद्र राम, पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मृतका के घर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाते हुए सरकारी स्तर से मिलने वाली अनुदान राशि दिलाने का भरोसा दिलाया.

अब कौन करेगा चार बच्चों की परवरिश… मृतका सुधिया देवी अपने चार मासूम बच्चों की लंबी उम्र के लिए प्रत्येक वर्ष जिउतिया व्रत करती थी. बुधवार अहले सुबह भी वह जिउतिया व्रत में ओठगन के लिए सुबह तीन बजे ही जग गयी. उसे क्या पता कि आज की सुबह उसके लिए आखिरी सुबह है. उस वक्त परिवार के अधिकांश सदस्य सो रहे थे. कालचक्र से अनजान हो पूजा की तैयारी में जुटी व्रती सुधिया देवी पूजा की थाली साफ करने आंगन में गयी थी. जहां वह वज्रपात की चपेट में आ गयी. घटना के बाद घर के लोग जगे और चापाकल के समीप धराशायी मृतका को देख कर अचंभित हो गये. तब तक सुधिया ने दम तोड़ दिया था. मृतका के आठ वर्षीय पुत्र सुनील, 10 वर्षीय प्रिंस, 13 वर्षीया गुड्डी कुमारी व 15 वर्षीया रूबी कुमारी के करुण चीत्कार से पूरा गांव जग गया और दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें