23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंककर्मियों की हड़ताल, ग्राहकों को उठानी पड़ी परेशानी

जानकारी नहीं होने के कारण कतार में लगे ग्राहक निराश लौटे प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक कर्मी के मंगलवार को हड़ताल पर चले जाने के कारण बैंक बंद रहा. जिससे ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक प्रतापगंज, सुर्यापुर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोविंदपुर […]

जानकारी नहीं होने के कारण कतार में लगे ग्राहक निराश लौटे

प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक कर्मी के मंगलवार को हड़ताल पर चले जाने के कारण बैंक बंद रहा. जिससे ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक प्रतापगंज, सुर्यापुर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोविंदपुर की शाखा भी बंद रही.
स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रविकांत मिश्र ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान जन विरोधी बैंकिंग सुधार नीति वापस लेने, उद्योगपतियों एवं पूंजीपतियों को कर्ज चुकाने में छूट
आदि मांगों को लेकर बैंक कर्मियों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गयी है. वहीं बैंक गेट पर ताला व नोटिस लटके रहने से रुपये जमा एवं निकासी के लिये आये लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. रुपये निकासी के लिये आये ग्राहक पवन प्रधान, बबलू मंडल, फुदुस मियां, उर्मिला देवी, ललिता देवी आदि ने बताया कि बाढ़ जैसी स्थिति व पर्व त्योहार के मौसम में बैंक बंद रहने से काफी परेशानी हुई.
सिमराही प्रतिनिधि के अनुसार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे . इसके कारण पूरा दिन बैंक बंद रहा. इससे प्रखंड क्षेत्र के आमजन सहित व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक के ग्राहक जानकारी के अभाव में सुबह से लाइन में जगह-जगह खड़े नजर आये, लेकिन सभी को मायूस लौटना पड़ा. ग्राहकों ने बताया कि चंद दिनों बाद चौठचंद्र पर्व रहने के कारण तथा पर्व के पहले की अंतिम हाट होने के कारण खरीदारी करना अत्यंत जरूरी है, लेकिन बैंक बंद रहने के कारण पर्व पर भी इसका व्यापक असर पड़ेगा. मालूम हो कि विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय बंद का आयोजन किया गया था. इसमे मुख्य रूप से जन विरोधी बैंकिंग सुधार नीति वापस लेने, उद्योगपतियों व पूंजीपतियों को कर्ज चुकाने में छूट के प्रावधान का विरोध, बैंक में कर्मियों की पर्याप्त नियुक्ति आदि मांग शामिल है.
राघोपुर प्रतिनिधि के अनुसार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. देशव्यापी हड़ताल के कारण प्रखंड क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों में हड़ताल व ताला लगे रहने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हड़ताल के कारण जहां बैंक ग्राहकों की राशि जमा व निकासी नहीं हो पायी, वहीं स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ. हड़ताल के कारण व्यापारियों का धंधा भी मंदा रहा. व्यापारियों का कहना था कि उनलोगों का सारा कारोबार ठप हो गया है. वहीं कई लोगों का कहना था कि पैसे के अभाव में इलाज कराना मुश्किल हो गया. मंगलवार को स्थानीय हाट रहने के कारण हाट में भी बैंक हड़ताल का असर देखने को मिला. हाट परिसर में भी भीड़-भाड़ कम दिखायी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें