सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, नहीं मिली है कोई राहत
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सूहथ पंचायत स्थित भवटिया बेलहा मुसहरी के करीब तीन सौ महादलित परिवारों के घर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण वे सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. सड़क किनारे बसे महादलित परिवारों की सरकार की तरफ से कोई सुधि लेने वाला नहीं है. महादलित चलित्तर सादा, विरेंची सादा, पार्वती देवी आदि ने बताया कि हमलोगों के घर में तीन से चार फीट बाढ़ का पानी है. बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, दाने-दाने को मुहताज हैं.
चारों तरफ पानी रहने के कारण मजदूरी भी नहीं मिलती है. वहीं विलास सादा, ललित सादा, वार्ड सदस्य राजा राम सादा, लखिया देवी, किरण देवी, ग्राम कचहरी के सदस्य गौरी देवी आदि ने बताया कि बच्चे डोका-ककहोर खाने को विवश हैं. सरकार की तरफ से राहत सामग्री की बात तो दूर देखने के लिए भी अभी तक कोई सरकारी पदाधिकारी नहीं आये हैं. ग्रामीण फनीलाल सादा, छोटेलाल मल्लिक ने बताया कि राहत शिविर की मांग को लेकर दो दिन पहले सोनवर्षा-सहरसा मुख्य मार्ग को महादलित परिवारों के द्वारा भवटिया दुर्गा मंदिर के निकट जाम भी किया था. लेकिन राजद नेता रंजीत यादव के द्वारा मिले आश्वासन पर जाम तोड़ा गया था व उनके द्वारा चुड़ा, गुड़, सत्तू आदि का वितरण भी किया गया. महादलित परिवारों ने बताया कि खुले आसमान के नीचे रहने की विवशता है.