सुपौल : सांसद रंजीत रंजन के काफिले में चल रही गाड़ी ने तीन लोगों को कुचल दिया है. दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना निर्मली शिकरघटा पथ का बताया जा रहा है. घटना उस समय घटी जब सांसद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके लौट रही थीं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
जख्मियों में 48 वर्षीय वीर बहादुर यादव, सरोज कुमार का 3 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, विजय कुमार यादव का 9 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार यादव शामिल हैं. सभी निर्मली थाना क्षेत्र के दुधेला गांव के निवासी हैं.