22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

राघोपुर : थाना क्षेत्र स्थित गद्दी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने 53 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ कारोबारी अमर राम को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गोरी ने बताया कि बुधवार को राघोपुर पुलिस ने संध्या गश्ती के क्रम में राघोपुर पंचायत […]

राघोपुर : थाना क्षेत्र स्थित गद्दी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने 53 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ कारोबारी अमर राम को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गोरी ने बताया कि बुधवार को राघोपुर पुलिस ने संध्या गश्ती के क्रम में राघोपुर पंचायत के गद्दी गांव स्थित गणेश राम के घर की तलाशी के क्रम में पुलिस को घर के अंदर प्लास्टिक का एक झोला में रखा 50 बोतल देसी नेपाली शराब मिला.

साथ ही सघन तलाशी लेने के उपरांत पुलिस ने दरवाजे पर खड़ी बाइक संख्या बीआर 50 डी 9651 की डिक्की से तीन बोतल नेपाली शराब बरामद किया. वहीं मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी गणेश राम के पुत्र अमर राम को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब व बाइक को कब्जे में लेकर थाना लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पूर्व से ही शराब कारोबार में संलिप्त रहा है. इससे पूर्व भी अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 238/13 दर्ज भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें