चिंता. घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को विवश हैं लोग
Advertisement
दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी
चिंता. घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को विवश हैं लोग नेपाल में हुई भारी बारिश और कोसी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अचानक घरों में पानी घुसने से घरों में रखा सभी खाने-पीने की सामग्री सहित अन्य सामान बाढ़ […]
नेपाल में हुई भारी बारिश और कोसी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अचानक घरों में पानी घुसने से घरों में रखा सभी खाने-पीने की सामग्री सहित अन्य सामान बाढ़ की भेंट चढ़ गया.
सुपौल : पड़ोसी देश नेपाल में हुई भारी बारिश और कोसी नदी में जल निस्सरण में बेतहाशा बढ़ोतरी से जिले के किसनपुर प्रखंड के कोसी के अंदर जीवन बसर कर रहे कई परिवारों के लिए गुरुवार की रात कयामत की रात बन गयी. हालात ऐसी बनी कि देखते-देखते बाढ़ का पानी दर्जनों घरों को अपना शिकार बना लिया. अचानक घरों में पानी घुसने से घरों में रखा सारा खाने पीने की सामग्री सहित अन्य सामान बाढ़ की भेंट चढ़ गया. लोग जल्दीबाजी में घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने पर विवश हुए. जगह-जगह सरकारी नावों के परिचालित नहीं रहने पर बाढ़ पीड़ितों को निजी नाव का सहारा लेना पड़ा.
साथ ही निजी नाव संचालकों को मनमानी राशि देकर स्वयं व परिवारों की जान को बचाया जा सका. पीड़ितों की स्थिति ऐसी है कि उन्हें खाने पीने की समस्या से लेकर मवेशियों को रखने व चारा जुटाने में परेशानी हो रही है. पीड़तों ने बताया कि समस्या की जानकारी प्रशासन को देने के बाद भी पदाधिकारी व कर्मचारियों की नींद नहीं खुली है. मुखिया रंजय यादव, राम प्रसाद साह, जगन्नाथ महतो, शिवशंकर साह आदि ने बताया कि एक तरफ वे सभी बाढ़ की तबाही से जूझ रहे हैं. लेकिन अंचलाधिकारी समस्या से अवगत होने के बाद भी मूक दर्शक बने हुए हैं. इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अजीत कुमार लाल ने बताया कि स्थिति ठीक-ठाक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement