निर्मली : बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए सूरज की मौत उपचार के दौरान सोमवार को हो गयी थी. जख्मी की मौत पर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बुधवार को भूतहा एनएच-57 से जोड़ने वाली सड़क में आंबेदकर चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने उक्त पथ पर आगजनी कर करीब दो घंटे तक जाम कर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस-प्रशासन द्वारा इस मामले में शिथिलता बरती जा रही है
और दोषी ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है. बताया कि इस मामले में समुचित कार्रवाई किये जाने हेतु जब थाना पहुंचते हैं तो थाना पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. आक्रोशितों ने निर्मली थाना पुलिस को निशाने बनाते हुए खासकर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. इधर सूचना मिलते ही एएसआई रामछबीला सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विनय सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह सदल बल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन वे समझाने-बुझाने में विफल रहे. इसके बाद डीएसपी संतोष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराने में सफल हुए. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिजनों को न्याय मिलेगा और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम को हटाया. मालूम हो कि रविवार को नगर के आंबेदकर चौक के समीप ट्रैक्टर व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार मधुबनी जिले के छजना गांव निवासी अवध राम का 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार जख्मी हो गया. जहां डीएमसीएच दरभंगा में इलाज के दौरान सोमवार को सूरज की मौत हो गयी थी.