सुपौल : सदर थाना अंतर्गत महुआ पुनर्वास में शुक्रवार को बिजली विभाग की लापरवाही से 18 वर्षीय अब्दुस्स सत्तार की मौत हो गयी. मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने घंटो लोहिया चौक को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में बिजली विभाग के एसडीओ मदन झा व सदर बीडीओ आर्य गौतम के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम समाप्त किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद बीडीओ व सहायक अभियंता सहित पुलिस बल महुआ पुनर्वास पहुंच कर परिजनों से मिले और
बिजली विभाग की ओर से मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर मृतक के पिता अब्दुल गफ्फार ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि बिजली विभाग को वे पूर्व में कई बार बिजली तार को ऊपर उठवाने का आग्रह करते रहे, लेकिन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. परिजनों ने बताया कि युवक मवेशी चारा लेकर अपने घर आ रहा था. जहां अचानक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से मौत हो गयी.