25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर में होगा शौचालय

जागरूकता. 15 अगस्त तक बसंतपुर प्रखंड होगा खुले में शौचमुक्त वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त हेतु गुरुवार को स्थानीय कोसी क्लब में सीएलटीएस विधि पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षीय संबोधन में […]

जागरूकता. 15 अगस्त तक बसंतपुर प्रखंड होगा खुले में शौचमुक्त

वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त हेतु गुरुवार को स्थानीय कोसी क्लब में सीएलटीएस विधि पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षीय संबोधन में एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि जगह-जगह इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को घर में शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जा सके. मौके पर एसडीओ ने खुले में शौच मुक्त के फायदे से लोगों को अवगत कराया. कहा कि ओडीएफ को लेकर लोगों में जागरूकता आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य 15 जुलाई तक रखा गया था. लेकिन लक्ष्य प्राप्ति नहीं होने के कारण अब समय बढ़ा कर 15 अगस्त कर दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम में डीएम व उपविकास आयुक्त को भी भाग लेना था. लेकिन विभागीय व्यस्तता के कारण दोनों अधिकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ बसंतपुर ने किया. कहा कि बनेलीपट्टी पंचायत को इस माह के 30 तारीख तक खुले में शौच से मुक्त कर लिया जाएगा. जिसके लिए वार्ड स्तर पर एक निगरानी समिति का गठन किया गया है. साथ ही प्रखंड स्तर पर एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है. जिसमें सुनील कुमार और पंकज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कार्यक्रम में बाल विकास योजना पदाधिकारी बिंदा प्रकाश, सीओ बसंतपुर आशीष कुमार एवं बसंतपुर के प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, जेई मनरेगा बसंतपुर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर नीतू चौधरी आिद ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें