त्रिवेणीगंज : मुख्यालय बाजार क्षेत्र के डपरखा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 महादलित टोला में रविवार को 2 से 8 जुलाई तक चलने वाले पल्स पोलियो के पांच दिवसीय चक्र का शुभारंभ शनिवार को किया गया. उदघाटन एसडीओ राशीद कलीम अंसारी एवं पीएचसी प्रभारी डॉ इंद्रदेव यादव ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर किया. एसडीओ ने अपने-अपने बच्चों को पोलियो से मुक्त करने के लिए दो बूंद दवा जरूर पिलाने की अपील की.
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्रनाथ शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय पोलियो चक्र के दौरान प्रखंड क्षेत्र में 130 टीम को लगायी गयी है. इसकी देखरेख के लिये 44 पर्यवेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड क्षेत्र में चिह्नित स्थलों पर 44 ट्रांजिट बनाये गये हैं. जहां ट्रांजिट की तैनात पोलियो कर्मी के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. बताया कि इस चक्र के दौरान प्रखंड क्षेत्र में 68 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी मो तनवीर, डब्लूएचओ मॉनिटर किसलय झा, आशा कार्यकर्ता अंजू कुमारी, अर्जुन सरदार, रघुनंदन सरदार सहित ग्रामीण किरण देवी, सुमित्रा देवी, अशोक मरीक, शंभु मरीक, सुरेश मरीक, बबलू मरीक, प्रकाश मरीक सहित अन्य उपस्थित थे.