23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 तक उपयोगिता प्रमाण पत्र हर हाल में करें जमा

सरायगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक शिक्षा कार्यालय परिसर में शनिवार को क्षेत्र के प्रेरकों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता शिव शंकर मिस्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में सामग्री खरीद, पुस्तकालय संचालन एवं लेखा जोखा पर समीक्षा की गयी. साथ ही सामग्रियों की खरीदारी में […]

सरायगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक शिक्षा कार्यालय परिसर में शनिवार को क्षेत्र के प्रेरकों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता शिव शंकर मिस्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में सामग्री खरीद, पुस्तकालय संचालन एवं लेखा जोखा पर समीक्षा की गयी.

साथ ही सामग्रियों की खरीदारी में व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 20 जून तक कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि ससमय विभाग को रिपोर्ट भेजी जा सके. डीपीओ श्री मिस्त्री ने कहा कि पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में पुस्तकालय स्थापना हेतु 12 हजार 780 रुपये एवं अन्य मद में भी राशि दी गई. लेकिन पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में उपलब्ध सामग्री एवं व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अद्यतन अप्राप्त है. उन्होंने कहा कि पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में पूरे आय-व्यय के लेखा जोखा का अंकेक्षण निदेशालय स्तर से जून के अंतिम सप्ताह में होना है.
उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के अंदर सभी वरीय प्रेरक को आय-व्यय पंजी, कैश बुक, चेक निर्गत पंजी, व्यय विपत्र एवं भंडार पंजी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई होगी. वही सभी पंचायत लोक शिक्षा केंद्र को ससमय सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक में जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र प्रसाद मंडल, कार्यक्रम समन्वयक सियाराम यादव, दिनेश कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, भूपेंद्र प्रसाद यादव, राम प्रसाद मुखिया, राम नारायण मंडल, चंचल देवी, रेणु देवी, रमेश मंडल, शशि कुमार, मुन्नी देवी, सविता देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें