सुपौल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुपौल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण शराबबंदी के बाद बिहार का जो मॉडल बना है, उसके अनुसरण के बाद हिंदुस्तान चीन से भी आगे निकल जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी तो शराबबंदी हुई है, आगामी 02 अक्तूबर गांधी जयंती के मौके पर बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलेगा. उन्होंने लोगों से इस अभियान का आरंभ अभी से ही करने की अपील की. नीतीश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हमारा संकल्प समाज को बदलने के साथ विकास कार्य को अमली जामा पहनाना था, अभी भी हम उसी रास्ते पर हम चल रहे हैं. सीएम वीरपुर के कौशिकी भवन के उद्घाटन के बाद कोसी क्लब मैदान में महती सभा को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने की. सभा को मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य ने संबोधित किया.
नीतीश कुमार ने अपनी जनसभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि आप यहां खाली हाथ नहीं आएं, बल्कि शराबबंदी लागू करें और स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दें. नीतीश ने कहा कि योगी जी को हमलोगों से कुछ सीखना चाहिए, वह खाली हाथ आयें हैं और मैं यहां कई योजनाओं की शुरूआत कर रहा हूं. इससे पूर्व सीएम ने दरभंगा में करोड़ों रुपये की परियोजना की शुरुआत की. नीतीश कुमार ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो बिहार की जनता से वादा किया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया. सीएम ने कहा कि पीएम पटना में प्रकाश पर्व के दौरान आये थे, उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी सरकार की ऐतिहासिक पहल है. नीतीश ने कहा कि पीएम बीजेपी शासित प्रदेशों में शराबबंदी लागू क्यों नहीं करवाते.