सुपौल : चार दिनों से लापता केशव का सुराग नहीं मिलने से परिजनों को अब तरह-तरह की आशंकाएं घेरने लगी हैं. रविवार से लापता 12वीं के छात्र केशव झा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस मामले में सघन रूप से जांच शुरू कर दी है. लेकिन केशव के अब तक लापता होने की कोई ठोस वजह नहीं मिल सकी है कि आखिर केशव कहां और किस स्थिति में है. ज्यों-ज्यों दिन बीतते जा रहे हैं, परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है.
मालूम हो कि पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत वार्ड नंबर 06 के आशुतोष झा का मंझला लड़का केशव कुमार के गायब हो जाने से परिजन पर मानों पहाड़ टूट पड़ा है. उस रात केशव घर के आगे सड़क पर घूमने निकला था. इस मामले मे परिजनों ने भी अपने स्तर पर काफी खोजबीन की व आस-पास के सभी रिश्तेदारों को भी इसकी सूचना दी गयी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
बेटे के लापता होने से मां बंदना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में थाना कांड संख्या 108/17 दर्ज कर पुलिस द्वारा तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. मामले को लेकर पिपरा पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही मामले में सफलता मिलेगी. फिलहाल वैज्ञानिक अनुसंधान को सहारा लेकर कार्य किया जा रहा है.