सीएम का दौरा. लोगों को सरकार से है आस, क्या मिलेगी सुपौल को सौगात
Advertisement
मुख्यमंत्री आज आयेंगे सुपौल
सीएम का दौरा. लोगों को सरकार से है आस, क्या मिलेगी सुपौल को सौगात मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बुधवार रात 8:30 बजे सुपौल पहुंच रहे हैं. रात्रि विश्राम के बाद 15 जून गुरुवार को 10:30 कौशिकी भवन उद्घाटन करेंगे. 10:45 बजे कोसी क्लब मैदान वीरपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे. सुपौल : […]
मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बुधवार रात 8:30 बजे सुपौल पहुंच रहे हैं. रात्रि विश्राम के बाद 15 जून गुरुवार को 10:30 कौशिकी भवन उद्घाटन करेंगे. 10:45 बजे कोसी क्लब मैदान वीरपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे.
सुपौल : सदियों से मिथिला की पहचान पान, मखान, माछ व अतिथियों के सत्कार के लिए रही है. कहा गया है कि अतिथि भगवान का दूसरा रूप है. इसलिए सदियों से अपने उद्धारक के इंतजार में मिथिला के लोग आज भी इस परंपरा को कायम किये हुए है और कहते हैं ‘अतिथि तुम कब आओगे’. ऐसे अतिथियों के स्वागत के लिए हमेशा लोग लालायित हो भी तो क्यों नहीं, क्योंकि जिस अतिथि (उद्धारक) की बात हम करते हैं. उसकी दरकार तो आज की तारीख में सबको है.
एक बार फिर ऐसे ही उद्धारक के आतिथ्य का सौभाग्य सुपौल को मिल रहा है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का सुपौल आगमन हो रहा है. ऐसे में जिले के लोगों की उम्मीदें फिर से उन पर जा टिकी है कि इस बार सुपौल को कौन सी सौगात मिल रही है. हालांकि दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वीरपुर में करोड़ों की लागत से नव निर्मित कौशिकी भवन का उद्घाटन समेत अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी से लेकर राजनीतिक तैयारियों का दौर अंतिम चरण में है. वीरपुर को दुल्हन की तरह सजाने के लिए प्रयास जारी है और जिले की जनता आने वाले अतिथि के आतिथ्य के लिए तैयार नई उम्मीदें पाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सड़क मार्ग से पहुंचेंगे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सड़क के रास्ते सुबह 11:30 बजे पटना से वीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान वे दरभंगा में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण कर एनएच 57 होते हुए 08:30 बजे रात में वीरपुर पहुंचेंगे. जहां रात्रि विश्राम के बाद 15 जून गुरुवार को 10:30 कौशिकी भवन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 10:45 बजे कोसी क्लब मैदान वीरपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे.
साथ ही वहां आयोजित आम सभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद 13:50 बजे कटिहार जिला स्थित कुंडीधर बरारी के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक जिला में विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार के जल संसाधन मंत्री योजना व विकास विभाग राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री वाणिज्य कर विभाग बिजेंद्र प्रसाद यादव शामिल होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारुण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर रहेंगे. मौके पर सुपौल लोकसभा की सांसद रंजीत रंजन, छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह, पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती, सदस्य बिहार विधान परिषद् नूतन सिंह, संजीव कुमार सिंह व डॉ एनके यादव मौजूद रहेंगे.
दुल्हन की तरह सजा वीरपुर
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वीरपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी कई दिनों से दिन-रात एक किये हुए हैं. कोई चूक नहीं रह जाय, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. सजावट से लेकर रंग-रोगन तक हरेक चीज पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है. कौशिकी भवन से लेकर गोल चौक तक की तसवीर ही बदल गयी है. वहीं गोल चौक स्थित सड़क के जीर्णोंद्धार के लिए लोग पूर्व से मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री के आने के नाम से ही उसका कायाकल्प हो गया है. अब लोग कहने लगे हैं कि काश इसी तरह मुख्यमंत्री यहां बार-बार आते, तो लोगों को समस्या के निदान के लिए कही जाना ही नहीं पड़ता.
हाल यह है कि बिन मांगे यहां के लोगों को कई सौगात मिल गयी है. वर्षों से गोल चौक पर लगा खराब हाइमास्ट लैंप को भी जीवन दान मिल गया है. कोशिकी भवन और डोरमेट्री जाने वाली सड़क, जहां पर जल जमाव की समस्या आम थी. महज 48 घंटों में सड़क की सूरत बदल गयी है. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे भर दिये गये हैं. कौशिकी भवन के पीछे जल जमाव की समस्या को लेकर कई बार प्रभात खबर द्वारा उठाया भी गया था, लेकिन उससे निजात के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई खास पहल नहीं की गयी थी.
लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से इन समस्याओं का चुटकी में ही निदान हो गया. सभा स्थल भी जल जमाव का शिकार था, जो शहर का एकलौता खेल मैदान है. लेकिन सरकार के कदम पड़ने की खबर से ही इन समस्याओं का निदान हो गया. कुल मिला कर कहा जाय तो वीरपुर के लोगों की मानों तो लॉटरी सी लग गयी है. देखते ही देखते विकास की बयार सी चल पड़ी और यही कारण है कि लोग दुआ कर रहे हैं कि बार-बार सरकार पधारें.
24 घंटे बजा रहे हैं ड्यूटी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर डीआइजी सुधांशु कुमार से लेकर जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव व एसपी डॉ कुमार एकले भी वीरपुर पहुंच कर तैयारी का जायजा ले चुके हैं. पल-पल की स्थिति पर डीएम व एसपी द्वारा भी नजर रखी जा रही है. कोसी निरीक्षण भवन, जहां मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे. गौल चौक से डोरमेट्री तक जाने वाली सड़क को मुख्यमंत्री के आगमन के बाद सील कर दिया जायेगा.
एसडीओ सुभाष कुमार व डीएसपी सुधीर कुमार कहते हैं कि सड़क मार्ग से आगमन हो रहा है. ठहरने से लेकर सभा स्थल की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वरीय अधिकारी कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. निर्देश को पूरा किया जा रहा है. हालांकि सीएम नाश्ता में क्या लेंगे खाना में क्या लेंगे इसके लिए पटना से ही टीम आती है. इनके आदेश के अनुसार स्थानीय अधिकारियों को उनका पालन करना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement