सुपौल : जिले के खुखनाहा पंचायत में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. खुखनाहा पुनर्वास स्थित राजधर यादव के आवास पर आयोजित शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार व भाजपा नेता सुमन कुमार चंद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस चूल्हा व सिलिंडर का वितरण कर संयुक्त रूप से किया. मौके पर पूर्व सांसद श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रख उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया.
जिसका फायदा बीपीएल परिवारों को उपलब्ध कराया जा रहा है. भाजपा नेता श्री चंद ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के हित में कई योजनाएं संचालित की गयी है. बताया कि प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. वैसे भी पार्टी का यही मूल उद्देश्य रहा है. कार्यक्रम में राजधर यादव, सुरेश कुमार सुमन, विमलेंदू ठाकुर, मिथिलेश यादव, मो इनामुल हक, चंदेश्वरी शर्मा, अनिल साह, अजय यादव, किशन मुखिया, बैद्यनाथ यादव, संझा देवी, रंजू देवी, संजू देवी सहित अन्य उपस्थित थे.