त्रिवेणीगंज : अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र पानी-पानी हो गया. वहीं बारिश के दौरान वज्रपात से तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना मिल रही है. ठनका से झुलसे मरीजों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. रेफरल अस्पताल में इलाजरत थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 11 निवासी ने बताया कि गुरुवार की सुबह बारिश के थमने पर वे शौच के लिये निकले थे. जहां पड़ोस में ठनका गिरने से वे बेहोश होकर वहीं गिर गये.
परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया है. थाना क्षेत्र के बलजोड़ा मिशन वार्ड नंबर तीन निवासी अमीता टोप्टो के परिजनों ने बताया कि बारिश के दौरान अमीता अपने घर में चाय पीकर खिड़की से बाहर झांक रही थी. इसी क्रम में बगल में वज्रपात हो गया. जिससे वह झुलस कर बेहोश हो गयी. वहीं अस्पताल कर्मियों ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी डेजी कुमारी के घर के समीप वज्रपात होने से वे बेहोश हो गयी. जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया.
चिकित्सकों ने वज्रपात के मरीज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है. वहीं मूसलाधार बारिश से मुख्यालय क्षेत्र में कई घर व आंगन में पानी भरा पड़ा है. जबकि मेला परिसर में लगे मेला स्थल पर जलजमाव होने के कारण दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर सहित सभी क्वाटरों में पानी घुस गया है. लोगों की माने तो बाजार क्षेत्र में जल की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जल जमाव की स्थिति बन गयी है. कई सड़कों पर जलजमाव के कारण कीचड़मय का दृश्य उत्पन्न हो गया है.