लकड़ी नबीगंज. प्रखंड क्षेत्र के बलडीहा तालिमापुर स्थित एसबीआर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में नामांकन के लिए सरकार द्वारा तय राशि से अधिक वसूली के खिलाफ छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप था कि शिक्षा विभाग ने नामांकन शुल्क 1110 रुपये निर्धारित किया है, जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए विशेष छूट भी शामिल है. इसके बावजूद, प्रधानाध्यापक कृष्णकांत सिंह सभी छात्रों से 1790 रुपये की मनमानी वसूली की. इतना ही नहीं, इस राशि के लिए कोई रसीद भी नहीं दी गयी. पूछने पर प्रधानाध्यापक ने बहाना बनाया कि रसीद छपवाई ही नहीं गयी है. प्रदर्शन के दबाव में प्रधानाध्यापक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अतिरिक्त वसूली गयी राशि वापस करने का आश्वासन दिया. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के कड़े निर्देशों के बावजूद शिक्षक और अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसी अनियमितताओं को अंजाम दिया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा समय पर निरीक्षण न करने या उनकी संलिप्तता के कारण ही स्कूलों में ऐसी गड़बड़ियां फल-फूल रही हैं. मौके पर मुखिया रमेश कुमार राम, पूर्व मुखिया परसुराम राम, मुन्ना मिश्रा, आशीष मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है