प्रभात खबर इंपैक्ट
सीवान. 28 अप्रैल के अंक में प्रभात खबर में धूल फांक रहा है शहरी पीएचसी में लगी ट्रूनेट मशीन शीर्षक से खबर के प्रमुखता से छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया एवं ट्रूनेट मशीन को चिप उपलब्ध कराया और दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी की बलगम जांच शुरू कर दी गयी. जिला यक्ष्मा केंद्र के प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी ओमप्रकाश ने दिनों स्वास्थ्य केंद्र के एलटी को प्रशिक्षण देकर बलगम जांच शुरू करायी. बलगम जांच शुरू होने के बाद सीवान शहरी क्षेत्र के मरीजों को काफी राहत मिली है. 2025 तक हुए देश से टीबी बीमारी के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए कार्यक्रम के तहत जिले के लगभग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बलगम जांच के लिए आधुनिक ट्रूनेट मशीन लगा दी गयी है. इसी अभियान के तहत सीवान शहरी क्षेत्र के महादेवा एवं लक्ष्मीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग तीन माह पहले बलगम जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई गयी है. लैब टेक्नीशियन के रहने के बावजूद इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों ने ट्रेन माह में एक भी तब मरीज का बलगम जांच नहीं की गयी. यहां तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रूनेट मशीन लगने की जानकारी जिला यक्ष्मा विभाग के अधिकारियों को भी नहीं थी. समाचार छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया तथा बीएमएसआइसीएल से ट्रूनेट मशीन की चिप एवं जांच के लिए केमिकल मंगाया. सभी आवश्यक सामान उपलब्ध होने के बाद गुरुवार से दिनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी बीमारी की ट्रूनेट मशीन से बलगम जांच शुरू कर दी गई.क्या कहते हैं जिम्मेदार
बीएमएसआइसीएल से ट्रूनेट मशीन की चिप एवं जांच के लिए केमिकल उपलब्ध होने के बाद गुरुवार से टीबी मरीजों की दोनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बलगम जांच शुरू कर दी गयी है.डॉ अशोक कुमार, सीडीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है