संवाददाता, लकड़ी नबीगंज . शनिवार की सुबह लकड़ी नबीगंज ओपी थानाक्षेत्र के मदारपुर-किशनपुरा एनएच 331 पर मदारपुर में गंडक नहर पुल के समीप दुर्गा स्थान के पास तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने एक बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वही दूसरे घायल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया. मृतक लकड़ी नबीगंज के नरहरपुर के परमा साह का पुत्र अमृत कुमार (18) व गंभीर रूप से घायल सुरेश प्रसाद का पुत्र प्रेम कुमार बताये जाते है. घटना के बारे मे बताया गया कि शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अमृत व प्रेम कही जा रहे थे. अभी दोनों मदारपुर नहर पुल के समीप स्थित दुर्गा मंदिर स्थान के पास पहुंचे की एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया व फरार हो गया. इधर ओपी पुलिस घटना की सूचना पर घटनास्थल होते हुए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मे भेज दिया. शव पहुंचते ही मचा कोहराम शनिवार की दोपहर बाद मृतक अमृत कुमार का पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक गांव नरहरपुर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की मां निर्मला देवी जवान बेटे के शव को देख छाती पीट-पीट कर रोने लगी और कहने लगी मैंने आज तक किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा, फिर मेरे बेटे के साथ इतना बड़ा हादसा क्यों हो गया. मृतक की सबसे बड़ी बहन निशा कुमारी भाई के शव से लिपटकर रो रही थी. बहन लवली व निक्की का भी यही हाल था. सबसे छोटा भाई अंकुश कुमार पथराई आंखों से भाई के शव को देख बेसुध हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है