तफतीश. जमीन संबंधी विवाद में हुई महंत की हत्या, एसआइटी का हुआ गठन
Advertisement
महंत की हत्या में भू-माफिया रडार पर
तफतीश. जमीन संबंधी विवाद में हुई महंत की हत्या, एसआइटी का हुआ गठन सीवान : नगर के कंधवारा स्थित मुक्तिधाम के महंत कृष्णा बाबा की जान जमीन संबंधी विवाद में ही चली गयी. कहीं-न-कहीं मुक्तिधाम का विकास और रात दिन इसके लिए तत्पर रहना उनको महंगा पड़ गया. बाबा की स्वच्छ और कड़क छवि के […]
सीवान : नगर के कंधवारा स्थित मुक्तिधाम के महंत कृष्णा बाबा की जान जमीन संबंधी विवाद में ही चली गयी. कहीं-न-कहीं मुक्तिधाम का विकास और रात दिन इसके लिए तत्पर रहना उनको महंगा पड़ गया. बाबा की स्वच्छ और कड़क छवि के कारण किसी की दाल वहां नहीं गल रही थी. इस कारण वे भू-माफिया के आंखों की किरकिरी बन गये थे. इसे देख अपराधियों के सहयोग से भू-माफियाओं ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों के अनुसार, करीब तीन माह पहले भी मुक्तिधाम के लीची बगान पर एक भू-माफिया ने अपना दावा जताया था. इसे ले महंत व भू-माफिया के बीच विवाद गहराया था.
लेकिन बाद में इस मामले में बाबा की ही जीत हुई और भू-माफिया की नहीं चली. ग्रामीण और पुलिस को आशंका है कि इसी विवाद में महंत की हत्या कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस तीन माह पूर्व हुए जमीन को ले विवाद को भी आधार बनाकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. पुलिस के रडार पर अपराधियों के साथ भू-माफिया भी हैं. परिजनों के बताये नाम के आधार पर पुलिस ने अपनी अनुसंधान शुरू कर दिया है. शीघ्र ही इस घटना के खुलासे की उम्मीद पुलिस जता रही है.
कुछ संदिग्धों की हुई है पहचान
महंथ हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद सामने आ रहा है. मृतक के परिजनों ने भी कुछ नाम बताये हैं. वहीं ड्रंप कॉल डिटेल्स व जांच से भी संदिग्धों की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
सौरभ कुमार साह, एसपी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement