सीवान : गुरुवार को आरक्षण टिकट काउंटर का सुबह आठ से ग्यारह बजे तक लिंक फेल होने पर कतार में लगे रेल यात्रियों ने काउंटर पर जम कर हंगामा किया. यात्रियों को आरोप था कि जब तत्काल टिकट का समय होता है, तभी लिंक फेल हो जाता है. सप्ताह में दो से तीन बार इस प्रकार का लिंक फेल होना स्वाभाविक हो गया है.
लग्न का मौसम होने के कारण इन दिनों तत्काल टिकटों की मांग अधिक है. रेल यात्री कतार में लग कर काउंटर से इसलिए तत्काल लेते हैं कि बिचौलियों की तुलना में सस्ता पड़ता है. वहीं इ टिकट बनाने वाले मुंहमांगी रकम लेने के बाद रेल यात्रियों को तत्काल टिकट उपलब्ध कराते हैं. स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि ने बताया कि टीसीआइ का कहना है कि लिंक फेल होने की शिकायत स्थानीय स्तर से नहीं है. यह गड़बड़ी दिल्ली से ही है.