महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को छोटका टेघड़ा गांव में दो गुटों के बीच हुए टकराव को सौहार्द में बदलने के लिए बैठक की गयी. इसमें विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात, इंस्पेक्टर अरुण कुमार बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज के अलावा दोनों गुटों के लोग शामिल थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि बीडीओ, सीओ की उपस्थिति में राजस्व ग्राम के तहत 30 व्यक्तियों की शांति समिति का गठन किया जायेगा,
ताकि गांव में आपसी भाईचारा बना रहे. विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि छोटी-सी बातों को लेकर आपस में बैर करना कतई उचित नहीं है. सभी को मिल-जुल कर आपसी सौहार्द बना कर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांव में किसी प्रकार की समस्या है, तो गांव के दोनों पक्ष बैठ कर इसका समाधान खुद कर लें, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगेगी और भाईचारा भी बना रहेगा. आपसी भाईचारा बना कर रहना ही समाज के लिए एक संदेश है.
एसडीओ मंजीत कुमार ने कहा कि गांव में थोड़ी-सी बात पर आपस में मारपीट होती है, तो यह बहुत दुखद बात है. सबको मिलजुल कर इसका निष्पादन करना चाहिए. एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी.सारी बातों को सुनने के बाद सभी ने एक-दूसरे से हाथ मिला कर मामले को आपस में खत्म करने का निर्णय लिया. बैठक में बीडीओ रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक अभिनंदन मंडल, थानाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय, पूर्व बीडीसी रूपचंद यादव, रविशंकर कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, रामकुमार महतो, सुभाष प्रसाद, हीरा महतो, रघुनाथ प्रसाद, युनुस अंसारी, छोटे अंसारी, इदरीश अंसारी, महताब आलम, कामिल खां, इम्तियाज अंसारी उपस्थित थे.