हसनपुरा : रसूलपुर चैनपुर मुख्य मार्ग पर लौवारी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह 5:40 बजे बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक लालबाबू यादव की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठे गांव के ही रोजाद्दीन मोहिद का हाथ टूट गया. घटना की सूचना मिलते ही सारण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.जबकि घायल का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों बाइक सवार सिसवन थाने के हुसेना गांव निवासी हैं.
घटना के दिन शिक्षक लालबाबू यादव पैर में दर्द की शिकायत पर इलाज कराने अपने पड़ोसी के साथ एक ही बाइक से छपरा जा रहे थे. तभी लौवारी मोड़ के समीप घटना घटी. मृत शिक्षक एमएच नगर थाने के रजनपुरा स्थित निजी पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव हुसेना व रजनपुरा में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक को एक पुत्र तथा एक पुत्री क्रमश: विकसित कुमार व छाया कुमारी हैं. मौत के बाद पत्नी रीता देवी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार प्रेषण तक शव छपरा से गांव नहीं आया था.