सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सह अभियुक्त लड्डन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को आंशिक सुनवाई हुई. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. लड्डन के अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने लड्डन के मामले को दुर्भावना से ग्रसित व प्रेरित बताते हुए जमानत देने का अनुरोध किया,
जबकि अभियोजन ने याचिका का विरोध किया और अभिलेख पर डायरी नहीं होने की बात कही. अदालत ने मामले में केस डायरी तलब करने का निर्देश दिया. लड्डन ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में बरामद हथीयार से जुड़े आर्म्स मामले में पुलिस द्वारा सह अभियुक्त बनाये जाने पर जाने पर अपने को निर्दोष बताते हुए जमानत की अर्जी दाखिल की है.