कौमी एकता संकल्प के साथ होगा कवि सम्मेलन
Advertisement
प्रभात खबर का शहर में हास्य कवि सम्मेलन कल
कौमी एकता संकल्प के साथ होगा कवि सम्मेलन देश के कई मशहूर कवि लेंगे भाग सीवान : प्रभात खबर का छह मई को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. शहर के जेपी चौक के समीप वीएम मिडिल स्कूल कैंपस में यह आयोजन शाम छह बजे से होगा. कौमी एकता के संकल्प के साथ […]
देश के कई मशहूर कवि लेंगे भाग
सीवान : प्रभात खबर का छह मई को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. शहर के जेपी चौक के समीप वीएम मिडिल स्कूल कैंपस में यह आयोजन शाम छह बजे से होगा. कौमी एकता के संकल्प के साथ आयोजित कवि सम्मेलन में देश के मशहूर कवि शामिल होंगे. शहर में यह पहला विशाल आयोजन होगा,
जिसमें देश के नामचीन हास्य कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इसमें अपनी हास्य कविता, व्यंग्य से लोगों को ये कविगण गुदगुदायेंगे. साथ ही अपनी रचनाओं से रोमांचित भी करेंगे. भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कुछ फुरसत के पल निकाल कर काफी संख्या में आम जनों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
आयोजन के ये हैं प्रयोजक
दक्ष एएनएम व पब्लिक स्कूल, दक्ष नगर, ढेबर, सीवान
संगीता देवी, अध्यक्ष, जिला पर्षद, सीवान
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, सीवान
इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सीवान
ओमप्रकाश यादव, सांसद, सीवान
इकरा पब्लिक स्कूल, हक नगर, सुरापुर, सीवान
डाॅ एकबाल प्रसाद गुप्ता, गोशाला रोड, सीवान
साइंस एकेडमी, रामराज मोड़, सीवान
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र सह बीमा केंद्र, नियर क्राउन होटल, सीवान
भगवान बुद्ध प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज, बजरहियां, महाराजगंज, सीवान
समेकित बाल विकास सेवा (आइसीडीएस), सीवान
देव मोटर्स, छपरा रोड, एसकेजी शूगर मिल के समीप, सीवान
किड्स गार्डेन हाइस्कूल,राजीव नगर, गोशाला रोड, सीवान
ये कवि करेंगे शिरकत
हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि भाग लेंगे. मुंबई के दिनेश बाबरा हंसी का पिटारा लेकर आ रहे हैं, तो मध्यप्रदेश के अशोक सुंदरानी अपनी हास्य कविता से लोगों का दिल जीत लेंगी. दिल्ली की पद्मिनी शर्मा में लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर करने की कला है, तो राजस्थान के अशोक चरण तथा उतर प्रदेश के अखिलेश द्विवेदी वर्तमान परिवेश पर आधारित कई प्रकार के व्यंग्य का तीर चला कर लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ हंसाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement