27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन संबंधी विवाद में संघर्ष, पांच घायल

एक पक्ष के दो लोग चाकू लगने से हुए घायल दोनों पक्षों में करीब दो सालों से चल रहा है जमीन संबंधी विवाद सीवान : जिले के आंदर थाने के तिवारी भटकन गांव में रविवार की सुबह जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी […]

एक पक्ष के दो लोग चाकू लगने से हुए घायल

दोनों पक्षों में करीब दो सालों से चल रहा है जमीन संबंधी विवाद
सीवान : जिले के आंदर थाने के तिवारी भटकन गांव में रविवार की सुबह जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल लोगों में दो लोग ऐसे हैं, जिन्हें चाकू लगा है. घायलों में रामाकांत तिवारी, अमरेंद्र तिवारी, अनूप तिवारी, शिवेंद्र कुमार तिवारी तथा मृत्युंजय तिवारी शामिल हैं.
घटना के संबंध में एक पक्ष के शिवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वह अपने घर के सामने मिट्टी भरवा रहा था, इसी दौरान गांव के रामाकांत तिवारी के घर के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आये तथा मारपीट कर जख्मी कर दिया. दूसरे पक्ष के रामाकांत तिवारी का आरोप है कि शिवेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन लोग धारदार हथियार लेकर घर पर हमला बोल दिया.
घर में घुस कर इन लोगों ने अमरेंद्र तिवारी व अनूप तिवारी को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. मैंने तथा घर की महिलाओं ने विरोध किया, तो इन लोगों ने पिटाई की तथा जम कर पथराव भी किया.
घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. थानाध्यक्ष रविकांत दूबे ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग हमेशा आपस में झगड़ा करते रहते हैं. पुलिस द्वारा मामला शांत कराये जाने के बाद ये लोग पुन: आपस में झगड़ा कर बैठते हैं. दोनों पक्षों के पांच लोग इस घटना में घायल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें