10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार करने गयी पुलिस से ग्रामीणों की झड़प

सीवान : जिले के लकड़ीनबीगंज ओपी थाना के बंगरा गांव में शुक्रवार की देर शाम हत्याकांड के एक आरोपित के गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने विरोध कर छुड़ाने का प्रयास किया. पुलिस व पब्लिक के बीच इस दौरान काफी समय तक झड़प हुई. लेकिन पुलिस काफी मशक्कत कर आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाने में […]

सीवान : जिले के लकड़ीनबीगंज ओपी थाना के बंगरा गांव में शुक्रवार की देर शाम हत्याकांड के एक आरोपित के गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने विरोध कर छुड़ाने का प्रयास किया. पुलिस व पब्लिक के बीच इस दौरान काफी समय तक झड़प हुई. लेकिन पुलिस काफी मशक्कत कर आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाने में सफल रही. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार झड़प के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच जम कर हाथापाई हुई है. थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने झड़प की बात स्वीकार की. लेकिन, ग्रामीणों से हाथापाई होने से इनकार किया.पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद तथा दर्जनों अज्ञात लोगों के विरद्ध मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चार जनवरी को आॅर्केस्ट्रा संचालक ओमप्रकाश मांझी को अपराधियों ने गोली मार दी थी.
पटना में इलाज के दौरान मौत होने के बाद नौ जनवरी को मामला दर्ज किया गया .इस मामले में बंगरा गांव का सुखारी आरोपित था. उन्होने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद वह गोपालगंज जिले बैकुंठपुर क्षेत्र में रहता था. सूचना मिली थी कि वह बंगरा बजार पर आया है. इसी सूचना के अाधार पर पुलिस टीम छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें