सीवान : गुरुवार को विशेष अदालत सह प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की कोर्ट में राजीव रोशन हत्याकांड व भाजपा की पूर्व विधायक आशा पाठक के पुत्र व नौकर के हत्याकांड में सुनवाई हुई. इसमें राजीव रोशन हत्याकांड में मो. शहाबुद्दीन के अलावा अभियुक्त चंदन चौधरी व अखलाक अहमद के खिलाफ आरोप गठन किया गया.
साथ ही मामले में गवाहों की पेशी के लिए सम्मन जारी करने का कोर्ट ने आदेश दिया. कोर्ट में पूर्व विधायक आशा पाठक के पुत्र सोनू पाठक व नौकर अशोक कुमार की हत्या के मामले में गवाही होनी थी, लेकिन अभियोजन की तरफ से गवाह नहीं पेश किये गये. उधर, बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मो. मोबिन जिरह के लिए मौजूद रहे.