गोरेयाकोठी : अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. इसमें लोगों के घर जल कर राख हो जा रहे हैं. रविवार को प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गांव में लगी आग से रघुनाथ यादव, शकल यादव व भुटेली यादव के बथान जल गये.
आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस दौरान मवेशी भी झुलस गये. इसकी सूचना मिलने पर सीओ राजेश कुमार ने पहले कर्मचारी को भेजा, बाद में खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया़ अगलगी में गेहूं के 1500 बोझे जल कर राख : हुसैनगंज. प्रखंड की बड़रम पंचायत के कुतुबछपरा दाता नगर में अगलगी की घटना में गेहूं के 1500 बोझे जल कर राख हो गये. ग्रामीण तौसिफ जया ने बताया कि अचानक बारह बजे के करीब में खेत में रखे बोझे में आग लग गयी. हल्ला हुआ, तो गांव के लोग पहुंचे.