महाराजगंज : गुरुवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी लिबरेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुमंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया . भाकपा माले के समर्थकों ने महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर से मुख्य सड़क होते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाते अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे.
धरना में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश भाकपा माले के उपाध्यक्ष जय शंकर पंडित ने कहा कि 1917 में महात्मा गांधी ने अंगरेजों की गलत नीतियों व नील खेती की खिलाफत की थी. अंगरेजों को गांधी जी का लोहा मानना पड़ा था. चंपारण सत्याग्रह के सौवीं वर्षगांठ पर भाकपा माले ने पूरे बिहार में भूमि सुधार आयोग के सिफारिश को लागू करने व गरीबों को भूमि सुधार के तहत जमीन दिलाने का एक सप्ताह तक सत्याग्रह पार्टी चलायेगी. माले नेताओं एक-एक कर गरीबों को जमीन दिलाने की वकालत की.
सभा में दरौंदा प्रखंड के पार्टी सचिव उपेंद्र प्रसाद, राघो प्रसाद, सुग्रीव शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, हामिद मियां, रमेश शर्मा, उसमान मियां, अरविंद कुमार, दिनेश राम, सुदामा प्रसाद, जगदीश प्रसाद, विकास यादव के अलावा पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल थे.