सीवान : सीवान सदर प्रखंड परिसर में शाम करीब 4 :30 बजे उपप्रमुख ने अपने समर्थकों के साथ सियाड़ी मठिया के मुखिया सुभाष कुमार प्रजापति की जम कर पिटाई कर जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि मुखिया बीडीओ से मुलाकात कर लौट रहे थे इसी दौरान प्रखंड प्रमुख कार्यालय के सामने उपप्रमुख हरेंद्र चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ मुखिया की जम कर पिटाई कर दी. मुफस्सिल थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुखिया ने आरोप लगाया है कि उपप्रमुख हरेंद्र चौधरी,
रवींद्र चौधरी, भोला चौधरी तथा रामछबीला पंडित ने घेर कर गाली देते हुए कहा कि पंचायत सचिव से नये पंचायत सचिव को प्रभार देने के लिए तुमने क्यों कहा. उसके बाद सभी लोग मुखिया की पिटाई करने लगे. मुखिया ने आरोप लगाया है कि भोला चौधरी ने उसके गले से सोने का चेन छीन ली तथा हरेंद्र चौधरी ने हथियार का भय दिखाते हुए पंचायत में आनेवाली प्रत्येक योजना पर एक लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की. प्रभारी थानाप्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मुखिया का आवेदन मिला है. आवेदन पर थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.