7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरीं सेविका-सहायिकाएं

विरोध. 16 सूत्री मांगों को लेकर सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को घंटों किया बाधित सीवान : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर 24 मार्च से जिले की सभी सेविकाओं व सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आंगनबाड़ी का संचालन बंद हो गया है. राज्य संघ के आह्वान पर इनका चरणबद्ध आंदोलन जारी […]

विरोध. 16 सूत्री मांगों को लेकर सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को घंटों किया बाधित

सीवान : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर 24 मार्च से जिले की सभी सेविकाओं व सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आंगनबाड़ी का संचालन बंद हो गया है. राज्य संघ के आह्वान पर इनका चरणबद्ध आंदोलन जारी है. सेविका व सहायिका का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इधर, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से बच्चों का पठन-पाठन भी स्थगित हो गया है. जिलाध्यक्ष निर्मला देवी का कहना है कि सरकार जानबूझ कर अनदेखी कर रही है. इनका कहना है कि कई प्रदेशों में सम्मानजनक राशि प्रदान की जा रही है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक गोवा व तेलंगाना की भांति बिहार सरकार भी सात हजार रुपये सेविकाओं को व 45 सौ रुपये सहायिकाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि सहित 16 सूत्री मांग स्वीकार्य नहीं कर लेती, तब तक कोई समझौता नहीं होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सात से 31 मार्च तक परियोजना कार्यालय पर धरना देने व मांग पत्र सौंपने, तीन से सात अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर धरना देने तथा मांग पत्र सौंपने व 10 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील अपने सहकर्मियों से की. राज्य संघ के आह्वान पर सभी प्रखंड मुख्यालयों पर चौथे दिन भी आंदोलन जारी रहा.
हमारे दरौंदा संवाददाता के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष रंजू गिरि के नेतृत्व में सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को सेविका व सहायिका द्वारा जाम कर दिया गया. जिससे घंटो यातायात बाधित हो गया. मौके पर सेविका कुमारी कंचन, अनिता मिश्रा, पम्मी देवी, गीता देवी, सुनिता देवी, रीता देवी, मिंकी देवी, सरोज देवी, नीलम देवी, सुगंधी देवी, रीना देवी, बिंदु देवी,संजू देवी सहित कई सेविका-सहायिकाएं उपस्थित रहीं.
हमारे हसनपुरा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड अध्यक्ष रंभा देवी के नेतृत्व में सेविका व सहायिका द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. मौके पर ममता देवी, बबीता देवी, रुबी देवी, सविता देवी, पूजा देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी, रागिनी देवी, उषा देवी सहित कई सेविका/सहायिकाएं उपस्थित रहीं.
हमारे पचरुखी संवाददाता के अनुसार, प्रखंड अध्यक्ष अनिला देवी के नेतृत्व में सेविका व सहायिकाओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. मौके पर आशा कुमारी, सरोज कुमारी, सुनीता देवी, शुभावती देवी, द्रौपदी देवी व रीना देवी सहित कई उपस्थित रहीं.
हमारे गुठनी संवाददाता के अनुसार, सुशीला देवी के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर रीता देवी, सविता देवी, अनिता देवी, संयुक्ता पांडे, रूबी सुल्ताना सहित दर्जनों सेविकाएं उपस्थित रहीं.
सरकार पर जान-बूझ कर अनदेखी का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें