सीवान : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 को लेकर तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेज कर दी गयी है.इसको लेकर 25 मार्च को पंचायती विभाग द्वारा वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. निकाय चुनाव 14 मई को और इसकी अधिसूचना सात अप्रैल को संभावित है. यहां जिले में तीन निकाय क्षेत्रों में चुनाव होगा.
इसमें सीवान नगर पर्षद, महाराजगंज व मैरवा नगर पंचायत शामिल है. इस चुनाव को लेकर नगर पर्षद सीवान के लिए 99 बूथ बनाये गये हैं, जहां मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया जायेगा. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही संभावित उम्मीदवारों द्वारा प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया गया है. इसको लेकर सुबह से ही इन लोगों द्वारा लोगों के दरवाजे पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जा रहा है.