गुठनी : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर चित्ताखाल गांव के समीप बरातियों से भरी बोलेरो के गड्ढे में पलटने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. इनको ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए सीवान सदर रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार की अहले सुबह की है.
Advertisement
सड़क हादसे में पांच घायल दो की हालत नाजुक
गुठनी : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर चित्ताखाल गांव के समीप बरातियों से भरी बोलेरो के गड्ढे में पलटने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. इनको ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए सीवान सदर रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार की अहले सुबह की […]
थानाध्यक्ष मो. अकबर ने मौके पर पहुच बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. घायलों में चालक गुठनी के बलुआ निवासी एकबाल अहमद के पुत्र आफताब आलम(25), अलीफ के पुत्र राजू साह(22), सुभाष बैठा के पुत्र धर्मेंद्र बैठा (23) तथा यूपी के अहिरौली बघेल गांव के खुश मोहम्मद के पुत्र नूर आलम (18) व इसी गांव के शेराज सांईं (50) शामिल हैं. ये सभी लोग गुठनी के बलुआ गांव से सेराजुद्दीन सांई के बेटे सोनू की बारात में शामिल होने जीरादेई के ठेपहा गांव गये थे. लौटने के क्रम में बोलेरो चालक ने संतुलन खोते हुए चिताखाल गांव के समीप सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे का तार तोड़ते हुए गड्ढे में पलटी मार दी. इससे लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर घायलों के परिजन पीएचसी पहुंच गये.
फिर हुआ एंबुलेंस के लिए पीएचसी में हंगामा
चित्ताखाल बोलेरो दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया, तो कोई जवाब नहीं मिला. फिर पीएचसी में इलाज के क्रम में जब चिकित्सक अनिल सिंह ने सीवान सदर के लिए रेफर कर दिया, तो लोगों ने एंबुलेंस खोजा, तो पता चला कि वह खराब है. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और हो-हल्ला करने लगे. हंगामे की ये महीने की चौथी घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement