महराजगंज : मंगलवार को महाराजगंज के नये एसडीओ मंजीत कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही निवर्तमान एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. श्री सिंह के आवास पर आयोजित समारोह में शाल, डायरी, कलम व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अधिवक्ता संघ द्वारा एसडीओ को अंगवस्त्र व डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में मोहन कुमार पद्माकर ने कहा एसडीओ ने विभिन्न संकटों के समय में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए आम जनता के साथ बेहतर रिश्ता निभाया. निवर्तमान एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा अपने कार्यकाल में संवैधानिक तरीके से जनता के सहयोग से अनुमंडल क्षेत्र की सभी जनता के कार्यों का बिना अड़चन के निबटारा किया. समारोह में अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, एमओ के अलावा सभी सरकारी कर्मी व अनुमंडल के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह, सचिव दिनेश प्रसाद कुमार, जय प्रकाश सिंह, पीपी रंजन द्विवेदी, पूर्व सचिव केके सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, बसंत कुमार, ओमप्रकाश कुशवाहा, राजकिशोर सिंह, नीरज कुमार उपस्थित थे.