दरौंदा के हाथोपुर गांव की घटना
Advertisement
दरौंदा में अगलगी से लाखों का नुकसान
दरौंदा के हाथोपुर गांव की घटना दरौंदा : थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह खाना बनाने के दौरान लगी आग में लाखों की संपत्ति देखते-देखते राख हो गयी. बताया जाता है कि रामशकल साह की पतोहू बबिता देवी शनिवार की सुबह खाना बना रही थी . इसी बीच निकली चिनगारी से […]
दरौंदा : थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह खाना बनाने के दौरान लगी आग में लाखों की संपत्ति देखते-देखते राख हो गयी. बताया जाता है कि रामशकल साह की पतोहू बबिता देवी शनिवार की सुबह खाना बना रही थी .
इसी बीच निकली चिनगारी से आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग
बुझाने के क्रम में रघुनाथ साह घायल हो गये. इस संबंध में सीओ
अशोक कुमार चौधरी ने घटना की सूचना मिलते ही स्थल का मुआयना किया तथा सरकार से मिलने
वाली सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. हड़सर पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने पीड़ित को आर्थिक सहायता दी.
कैसे होगी अब बिटिया की शादी : अगलगी में अपना सबकुछ गंवा चुके रामसकल साह को अब चिंता सता रही है कि पुत्री संजू की शादी अब कैसे होगी. उसकी शादी 28 अप्रैल को होने वाली है. शादी के लिए धीरे- धीरे समान इकट्ठे किये गये थे, जो आग में खाक हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement