महाराजगंज : इंटरमीडिएट 2017 की परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे छात्र परेशान हैं, जिनके एडमिटत कार्ड में त्रुटियां हैं. वे काॅलेज व बोर्ड का चक्कर लगा रहे हैं. उनके एडमिट कार्ड में सुधार हो जायें, इसके लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूल और कॉलेज प्राचार्य को दो दिनों का समय ऑन लाइन सुधार का समय दिया था.लेकिन काॅलेज व इंटर स्कूल प्राचार्य की लापरवाही किया है. जिससे परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं.
परेशानी को देखते हुए समिति ने केंद्राधीक्षक को अपने स्तर से एडमिट कार्ड में सुधार कर परीक्षार्थी को शामिल करने का निर्देश दिया है. एडमिट कार्ड में सुधार करने के लिए समिति ने समय दिया है. ज्ञात हो कि इंटर का परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी. एडमिट कार्ड में विषय, लिंग, फोटो आदि के त्रुटि को सही किया जाये, इसके लिये बोर्ड परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले तक प्राचार्य को मौका दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार बिना फोटो अथवा त्रुटिपूर्ण फोटो वाले एडमिट कार्ड में प्राचार्य अपनी तरफ से परीक्षार्थी का फोटो चिपका कर परीक्षा को परीक्षा केंद्र भेजे. परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक एडमिट कार्ड देख कर परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल करेंगे.
एडमिट कार्ड में गलती सुधार को ले छात्र हो रहे परेशान
त्रुटि सही करने के मिल चुके हैं कई मौके
बोर्ड के अनुसार एडमिट कार्ड के त्रुटि को सही करने के लिए बोर्ड ने कई मौके कॉलेज व इंटर स्कूल प्रशासन को दिया है. लेकिन इसके बाद भी अगर एडमिट कार्ड में सुधार नहीं हुआ, तो ऐसे में इसके लिये प्राचार्य की जिम्मेवारी मानी जायेगी.