सीवान : जिले के बसंतपुर थाने के बसांव गांव के दसई राम के टोले में शनिवार की रात एक विवाहिता की ससुरालवालों ने दहेज के लिए गला दबा कर हत्या कर दी. मृतका का नाम तबस्सुम खातून है, जो असगर अली की पत्नी है. मृतका की मां हुस्ना बानो ने थाने में एफआइआर दर्ज करा कर ससुरालवालों पर दहेज में एक लाख रुपये के लिए प्रताड़ित कर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. एफआइआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस ने पति, सास व ननद को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका की मां ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में लिखा है कि 09 मार्च, 2014 को उसने अपनी पुत्री तबस्सुम की शादी मुसलिम रीति रिवाज के अनुसार सदीके मियां के पुत्र असगर अली के साथ की. शादी के बाद ससुरालवाले दहेज में एक लाख रुपये देने की मांग करने लगे. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री ने अपनी ससुराल के लोगों को काफी समझाया, लेकिन वे लोग एक लाख रुपये लेने की जिद पर रहे तथा नहीं मिलने पर हत्या करने की धमकी देने लगे.