सीवान : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान आईडीबीआई बैंक के समीप से एक नाबालिग लड़का व लड़की को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर महिला थाने को सौंप दिया.लड़की की उम्र करीब 12 व लड़के की उम्र करीब 15 साल है. दोनों लडका व लड़की मुफस्सिल थाने के एक गांव के है. पुलिस ने जब दोनों से अलग-अलग पूछताछ किया तो बताया कि दोनों आपसी सहमति से गुरुवार की रात में घर से भागे हैं.दोनों ने स्वीकार किया है कि गांव के बाहर एक सरसों के खेत में दोनों ने घर से भाग कर शारीरिक संबंध बनाये.उसके बाद शुक्रवार को दिन भर घूमते रहें. दोनों की योजना दिल्ली जाने की थी. लड़के का आरोप है कि लड़की ने ही भागने के लिए दबाव बनाया, नहीं भागने पर लड़की ने जान देने की बात कही.
लड़के को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने पहले उस गांव के मुखिया को बुलाकर परिजनों को सौंपने की बात कही. मुखिया के अनुसार जब वह इसकी सूचना उसने लड़की के घर वालों को दी तो घर वालों ने कहा कि जब वह घर आयेगी तो उसकी हत्या कर देंगे. उसके बाद लड़के को भी नहीं छोड़ेंगे. मामलाउलझते देख पुलिस ने अंतत: मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया. महिला थानाध्यक्ष लड़के को साथ लेकर घटना स्थल पर गयी. जहां दोनों ने सरसों के खेत में शारीरिक संबंध बनाया था. पुलिस ने मामला को सत्य पाया.महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि लड़की कम उम्र की है. उसके बयान पर एक मुकदमा कायम कर लड़के को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
लड़की को अल्पवास गृह में रखा गया है
पुलिस के मुताबिक लड़की के मेडिकल जांच के बाद कोर्ट का जैसा आदेश होगा वैसा किया जायेगा.फिलहाल लड़की को अल्पवास गृह में रखा गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरी ओर परिवार वाले लड़की को अपनाने को तैयार नहीं है. लड़का और लड़की दोनों नाबालिग बताये जा रहे हैं. पुलिस कोर्ट के फैसले के बाद आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है.