सीवान : हाजीपुर में आंबेडकर छात्रावास की बालिका के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में भाकपा माले के जनसंगठन ऐपवा, आइसा व इनौस ने संयुक्त रूप से प्रतिवाद मार्च निकाला. पार्टी के खुरमाबाद स्थित जिला कार्यालय से निकला मार्च बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पर समाप्त हुआ .यहां सभा कर कार्यकर्ताओं ने राज्य में हुए
आपराधिक घटनाओं, दलित तथा महिला उत्पीड़न की बढ़ते मामलों के लिए सरकार की आलोचना की. इस दौरान कायकर्ताओं ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. प्रदर्शन में एेपवा की सोहिला गुप्ता, आइसा के जयशंकर कुमार, रमेश प्रसाद, सुजीत कुशवाहा, मनन प्रसाद, विकास यादव, गौतम पांडे प्रमुख रूप से शामिल रहे. सभा की अध्यक्षता नागेंद्र महतो ने की.