हम नहीं सुधरेंगे. केंद्रीय टीम के सर्वेक्षण का शहर में नहीं दिख रहा कोई सकारात्मक असर
Advertisement
केंद्रीय टीम आयी, पर कचरा जस का तस
हम नहीं सुधरेंगे. केंद्रीय टीम के सर्वेक्षण का शहर में नहीं दिख रहा कोई सकारात्मक असर सीवान : स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र से आयी टीम ने दो दिनों तक नगर पर्षद क्षेत्र का सर्वेक्षण किया. दो दिनों के दौरान टीम ने क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पहुंच कर साफ- सफाई, शौचालय, गंदगी सहित […]
सीवान : स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र से आयी टीम ने दो दिनों तक नगर पर्षद क्षेत्र का सर्वेक्षण किया. दो दिनों के दौरान टीम ने क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पहुंच कर साफ- सफाई, शौचालय, गंदगी सहित अन्य पहलुओं की समीक्षा की. यहां से ऑनलाइन रिपोर्ट भी विभाग को भेजी. उसके बाद भी अभी तक नगर पर्षद ने सबक नहीं ली है. अब भी कई विभागों के मुख्य द्वार पर कूड़ाें का अंबार लगा हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही हैं. शहर में अब भी कई हिस्साें का पहले जैसा हाल है. कई जगहों पर अब भी कूड़े का अंबार नजर आयेगा. टीम के सर्वेक्षण कर लौट जाने के बाद भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.
गोपालगंज रोड में बीएसएनएल कार्यालय के समीप अब भी शहर से निकलने वाले कूड़े को डंप किया जा रहा है. इससे यहां से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियां हो रही हैं. सर्वेक्षण के दौरान टीम में शामिल उदय ने यहां पहुंच कर फोटो लेकर अपने विभाग को भेजा था. अब भी कई हिस्सों में नाली की स्थिति ठीक नहीं है. इससे लोगों को नाक दाब कर चलना पड़ रहा है. टीम ने यह भी आकलन किया था कि शहर में एक पाली में प्रतिदिन सफाई कार्य होता है या दो पालियों में.
कई विभागों के मुख्य द्वार पर कूड़ा पड़े होने से होती है परेशानी
कृषि विभाग व पुलिस लाइन गेट पर लगा है कूड़े का अंबार
शहर के गोपालगंज रोड स्थित कृषि विभाग व पुलिस लाइन गेट पर कूड़े का अंबार लगा हुआ. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियां होती है. मुख्य गेट पर कूड़ा रहने से प्रतिदिन आवारा पशुओं का अड्डा भी बन चुका है. यही नहीं, आसपास के लोग घरों से निकलनेवाले कूड़े को भी यही फेंक देते हैं. इसके अलावा जो भी सफाई कर्मी इस क्षेत्र में आते हैं, वे भी सफाई कर यहां पर ही गंदगी गिरा देते हैं. इससे निकलनेवाली दुर्गंध से हर कोई इस समय परेशान है. यह समस्या एक दिन का नहीं रह गया है. कई बार नगर पर्षद से लोग शिकायत कर चुके हैं. उसके बाद भी कोई पहल नहीं हो सकी है. सोमवार को गोपालगंज रोड के रहने वाले राजन कुमार ने कहा कि इस समस्या हम सभी परेशान हैं. कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन आज तक कूड़े का उठाव तक नहीं किया गया है. मुकेश कुमार ने बताया कि अगर नगर पर्षद का ध्यान इस समस्या पर रहता, तो सरकारी कार्यालय के समीप लोग कूड़ा नही फेंकते. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement